छत्तीसगढरायपुर

महिला एसआई ने IPS रतनलाल डांगी पर लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप, विभाग ने जांच शुरू की

रायपुर(छत्तीशगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में हड़कंप मचाने वाली सनसनीखेज खबर सामने आई है।
2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर एक महिला सब इंस्पेक्टर ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से दर्ज कराई है। आरोपों के मुताबिक, रतनलाल डांगी पिछले सात वर्षों से लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद विभागीय स्तर पर प्राथमिक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, हालांकि अभी तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सूत्रों के अनुसार, पीड़िता के पास डांगी के खिलाफ कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, महिला अधिकारी ने 15 अक्टूबर को अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह वर्ष 2017 में रतनलाल डांगी के संपर्क में आई थीं, जब डांगी कोरबा एसपी के पद पर कार्यरत थे। शुरुआती दौर में सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत शुरू हुई थी।

पीड़िता ने बताया कि जब रतनलाल डांगी दंतेवाड़ा में पदस्थ थे, तब वह उन्हें वीडियो कॉल के जरिए योग सिखाया करती थीं। बाद में उनका तबादला राजनांदगांव हो गया, लेकिन संपर्क जारी रहा। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि सरगुजा रेंज के आईजी बनने के बाद डांगी ने लगातार परेशान करना शुरू कर दिया, और बिलासपुर आईजी रहते हुए उत्पीड़न का सिलसिला और बढ़ गया।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि डांगी अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में अक्सर बंगले पर बुलाते थे।
यह भी कहा गया है कि चंदखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में तबादले के बाद भी उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए उत्पीड़न जारी रखा।

महिला अधिकारी के अनुसार, रतनलाल डांगी सुबह पांच बजे से लेकर रात दस बजे तक वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव डालते थे।
पीड़िता ने यह भी कहा कि नौकरी पर असर पड़ने के डर से अब तक वह चुप रही, लेकिन जब उत्पीड़न की हदें पार हो गईं, तो उसने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय लिया।

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि डांगी नक्सल प्रभावित इलाकों में तबादले की धमकी देकर दबाव बनाते थे।
फिलहाल इस मामले की आंतरिक जांच जारी है, और विभागीय सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की जा सकती है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button