बिलासपुर

*दिपावली के बाद थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों का तबादला: राज सिंह बने एस‌एच‌ओ पचपेड़ी, भावेश सेंडे को मिला कोनी थाने का प्रभार*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में दिवाली के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने बड़ा फेरबदल करते हुए थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार चार इंस्पेक्टर, 7 एसआई, 2 एएसआई, 17 हेड कॉन्स्टेबल और 31 कॉन्स्टेबल को एक थाने से दूसरे थाने भेजा गया है। कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी को हटाकर पुलिस नियंत्रण कक्ष भेजा गया है।

यह सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इस फेरबदल से थानों के प्रभार में बदलाव के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष और थानों के बल में की सुरक्षा व्यवस्था में भी परिवर्तन हुआ है।

बेलगहना चौकी प्रभारी को मिला पचपेड़ी थाने का प्रभार

जारी तबादला आदेश के अनुसार, बेलगहना चौकी प्रभारी और एसआई राज सिंह को पचपेड़ी थाने भेजा गया है। कोनी टीआई राहुल तिवारी की जगह मोपका चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर भावेश शेन्डे को कोनी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। सीपत टीआई गोपाल सतपथी को सीपत थाने से साइबर सेल इंचार्ज बनाया गया है। उनकी जगह साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा को सीपत भेजा गया है।

जबकि, पचपेड़ी चौकी प्रभारी एसआई श्रवण टंडन को हटाकर सरकंडा थाने में पदस्थ किया गया है। इसी तरह मल्हार चौकी प्रभारी ओंकारधर दीवान को मोपका चौकी प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह सरकंडा थाने के एसआई अवधेश सिंह को मल्हार चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

महिला थाने में पदस्थ एसआई हेमंत सिंह को बेलगहना चौकी प्रभारी बनाया गया है। मस्तूरी थाने में पदस्थ एसआई गणेश महिलांगे को सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ किया गया है। जबकि, सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई शीतला प्रसाद त्रिपाठी को पुलिस लाइन भेजा गया है। एएसआई भानू पात्र को पुलिस लाइन से अजाक थाना और एएसआई संतोष चतुर्वेदी को हिर्री थाना से पुलिस लाइन भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button