बालोदाबजार
*दो लोगों से की ठगी और नाबालिग से दुष्कर्म, बर्खास्त आरक्षक पर तीन एफआईआर दर्ज*
छत्तीसगढ़ उजाला

बलोदा बाजार (छत्तीसगढ़ उजाला)। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सिमगा ब्लॉक से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक बर्खास्त आरक्षक पर ठगी और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी आरक्षक ने एक व्यक्ति से लगभग 18 हजार रुपये और दूसरे से लगभग 80 हजार रुपये की ठगी की है। इसके अलावा उस पर एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने का भी आरोप है।
तीनों मामलों में सिमगा थाना पुलिस ने अलग-अलग अपराध दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी छत्तीसगढ़ प्रदेश से बाहर मध्यप्रदेश के शहडोल का रहने वाला है। बर्खास्त आरक्षक का नाम जयप्रकाश मिश्रा बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला भाटापारा सिमगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।