बालोदाबजार

*निजी स्कूल के बच्चों ने पुलिस थाना भाटापारा शहर का किया भ्रमण,* *थाना प्रभारी ने दिए टिप्स : कानून व्यवस्था और पुलिसिंग को निकट से समझने का प्रयास*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

भाटापारा (छत्तीसगढ़ उजाला)। गुरुकुल स्कूल के विद्यार्थियों ने पुलिस थाना भाटापारा शहर का शैक्षिक भ्रमण किया, जहां उन्होंने कानून व्यवस्था और पुलिसिंग को निकट से समझने का प्रयास किया। इस यात्रा के दौरान बच्चों को CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network System), ऑनलाइन ट्रांसपेरेंसी, मालखाना, हवालात और साइबर जागरूकता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने विद्यार्थियों को सुरक्षा संबंधी उपयोगी टिप्स भी दिए। जिससे वे खुद को और अपने आस पास के लोगों को सुरक्षित रख सकें। थाने में हुई इस शैक्षिक यात्रा से बच्चों ने कानून की बारीकियों को समझा और यह जाना कि पुलिस किस प्रकार अपराध नियंत्रण एवं समाज की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाती है। विद्यार्थियों ने इस अनुभव को बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक बताया। सभी विद्यार्थियों ने टीआई तिवारी की बातों का गौर से अनुसरण कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button