छत्तीसगढ

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर द्वारा सावन उत्सव का आयोजन….

छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर – ब्राह्मण सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जिला मातृशक्ति परिषद् ईकाई द्वारा आज रविवार को श्री प्लाजा अशोक नगर सरकंडा स्थित लाला जी होटल में सावन माह के अवसर पर सावन उत्सव का आयोजन किया गया.

मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष श्रीमती रमा दीवान एवं जिला सचिव श्रीमती अंजू शर्मा ने आयोजन के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कार्यक्रम का आरंभ मातृशक्ति परिषद् ‌की प्रदेश सचिव श्रीमती निलिमा शर्मा एवं प्रदेश संगठन विस्तार प्रमुख श्रीमती राही दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया, इसके बाद उपस्थित सभी सहयोगी बहनों ने सामूहिक रूप से श्री गणेश एवं भगवान परशुराम का पूजन एवं माल्यार्पण किया. पूजा के बाद श्रीमती श्वेता शर्मा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. पारंपरिक परिधानों व सावन के श्रृंगार में सजी महिलाओं ने उत्सव का खूब आनंद उठाया. सावन से जुड़ी पांरपरिक क गीतों के साथ नृत्य-संगीत के दौर चला. इस दौरान अंताक्षरी, कुर्सी दौड़ आभूषण पहचानो आदि कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शशि द्विवेदी ने बताया कि सावन हमारे बीच उमंग लेकर आता है. महिलाओं को साल भर सावन का इंतजार रहता है आज के इस आयोजन में को विशेष बनाने के लिये उपस्थित सभी बहनों ने हरे रंग की साड़ी व चूड़ियाँ पहनी. आज के सावन उत्सव में प्रतियोगिता के माध्यम से “सावन सुंदरी” का चयन किया गया, इसमें श्रीमती जया शुक्ला प्रथम, श्रीमती मनीषा शुक्ला द्वितीय एवं श्रीमती सरोज तिवारी तृतीय स्थान ‌पर रहीं. कार्यक्रम के अंत में श्रीमती ‌मोहिनी गौराहा ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किया. श्रीमती रमा दीवान, श्रीमती अंजू शर्मा एवं श्रीमती श्वेता शर्मा द्वारा कार्यक्रम में मंच संचालन किया गया.

इस अवसर पर स्वाति दीवान, प्रिया तिवारी, पूजा पाठक, जया शुक्ला, इंदू दीवान, किरण शर्मा, सरोज तिवारी, रानी पांडेय, नेहा शर्मा, दुर्गा शर्मा, ज्योति शर्मा, उमा शुक्ला, रूखमणी पांडेय, प्रतिभा शर्मा, मनीषा शुक्ला, माया शर्मा, राही दुबे, चंद्रकांता गौराहा, रतना शर्मा, कुसुम शर्मा, आकांक्षा शर्मा, दीपिका शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, पुष्पा दुबे, माया दुबे, सरिता तिवारी, प्रीति पांडेय, प्रियंका शर्मा, वंदना शर्मा, मोहिनी गौराहा सहित बिलासपुर निवासी अनेक संगठन सहयोगी बहनें उपस्थित थीं.

Anil Mishra

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button