बिलासपुर

*प्रथम प्रदेश स्तरीय कोम्बैट कुस्ती का आयोजन उद्योग भवन बिलासपुर में हुआ संपन्न, विजेता टीम को मुख्य अतिथि सभापति विनोद सोनी, एएसपी आरजी करियारे,‌ अभिनेता अखिलेश एवं भाजपा नेत्री किरन ने मैडल प्रसस्ती पत्र देकर किया उत्साहवर्धन*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। प्रथम कोम्बैट कुस्ती का आयोजन उद्योग भवन बिलासपुर में छत्तीसगढ़ कॉम्बैट संगठन एवं बिलासपुर जिला संगठन के तत्वाधान में दिनांक 27/04/2025 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आयोजन कर्ता बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग आदि प्रदेश के सभी जिलों से लगभग सैकड़ो खिलाड़ियों नें अपना हुनर दिखाया। आयोजक अध्यक्ष राकी साहू एवं सचिव सुश्री दीप्ती साहू तथा छत्तीसगढ़ कॉम्बैट संगठन के महासचिव चिंतामणि चक्रधारी के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ इसमें विभिन्न जिलों के निर्णायको ने प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।

जिसमें छत्तीसगढ़ के टेक्निकल डायरेक्टर कमलेश यादव अंतर्राष्ट्रीय रेफरी राहुल डहरिया, अर्चना राठौर एवं राज्य निर्णायक रितेश साहू, देवेंद्र कुमार ढीमर आदि ने अपना योगदान दिया। इस आयोजन में ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान रायपुर जिला द्वितीय स्थान पेंड्रा जिला को एवं तृतीय स्थान रायगढ़ जिला को प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में 10 साल से लेकर सीनियर खिलाड़ियों तक ने अपना जोर आजमाया।

कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वालित के साथ वीर हनुमान के जयकारा से हुवा इस अवसर पर छत्तीसगढ़ छालीवुड स्टार अखिलेश पांडे, भाजपा की नेत्री श्रीमती किरण सिंह, सुनीता यादव, सुमित्रा साहू उपस्थित रहे। सुबह से रात तक घमासान के पश्चात् अलग श्रेणीयों के विजेता चुनकर आए, जिन्हे मैडल प्रसस्ती पत्र देने के लिए ट्रैफिक एएसपी रामगोपाल करियारे, निगम सभापति विनोद सोनी, भाजपा नेत्री किरण सिंह एवं छालीवुड स्टार अखिलेश पांडे की उपस्थिति में विजेता टीम को ट्रॉफी भी प्रदान की गई। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया साथ ही सभी अतिथियों ने 10 वर्ष से सीनियर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने केलिए कई शिक्षाप्रर्द अनुभव साँझा किये।

निगम सभा पति विनोद सोनी ने कहा कि आज आप लोगो का कुश्ती खेल देख कर अपने बचपन के दिन याद आ गए गोंडपारा क्षेत्र में एक अखाडा हुवा करता था, जहाँ कुश्ती बालू रेत के मैदान में हुवा करता था। उस समय हमारे भाई ने कुश्ती में भाग लिया था औऱ जिसके साथ उसकी कुश्ती होनी थी वो भाई से कद में बड़ा हट्टा कट्टा था देखने से नहीं लगा कि भाई जीत हासिल कर लेगा पर कुश्ती में दाँव पेंच होता है। जिससे बड़े से बड़ा खिलाडी को परास्त किया जा सकता है, ठीक इसी तरह से आप सभी लोगो ने अपने दाव से जीत हासिल कि है जिसकी सभी विजेताओं को शुभकामनायें दी।

भाजपा नेत्री किरण सिंह ने कहा कुश्ती खेल में शामिल होने आए 10 वर्ष से भी कम उम्र के बच्चों की तारीफ करते हुए कहा की आजकल बच्चे खेल खुद करना छोड़ मोबाइल में लगे रहते है जिससे उनकी शारीरिक औऱ बौद्धिक विकास नहीं हो रहा है इस आयोजन के माध्यम से सभी पालको एवं बच्चो से अपील करती हु की मोबाइल से दुरी बनाए औऱ खेल खुद साथ पढ़ाई में अपना मन लगाए. पढ़ाई के साथ खेल खुद भी बहुत महत्त्व रखता है।

अखिलेश पाण्डेय ने प्रतिभागियों को एवं उनके पालको को सम्बोधित करते हुए कहा की जो भी बच्चे अपने इच्छा औऱ रूचि अनुसार जो करना चाहते पढ़ाई हो या खेल कूद उनके ऊपर कोई दबाव नहीं बनाना चाहिए। सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए बोले कि उनके पालक यदि उनको इंजिनियर बनने बोलते तो आज वो एक अच्छा क्रिकेटर बन पाते। इसलिए अपने लक्ष्य को पहचानिए औऱ आगे बढ़िए, जीवन में बहुत संघर्ष है लक्ष्यप्राप्ति कठिन है सतत प्रयास जारी रखिए।

एएसपी (यातायात ) रामगोपाल करियारे ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब आप अपने स्कूल में पढ़ाई करते है औऱ परिणाम लाते हैं तो स्वयं के लिए मेहनत करते है। किन्तु जब आप स्कूल के तरफ से कोई प्रतियोगिता में भाग लेते है तो स्कूल का नाम रोशन होता है अत‌एव जब आप अपने जिला के तरफ से स्टेट में भाग लेते है तो पूरा जिला का नाम आपके मेहनत के कारण जाना जाता है। ज़ब अपने प्रदेश स्टेट के लिए नेशनल में खेलते है तो आपके मेहनत का फल पुरे स्टेट को मिलता है औऱ पुरे राष्ट्र में नाम रौशन होता है। विजेताओं को बधाई के साथ पुरे राष्ट्र में नाम रौशन करने के लिए उत्साहवर्दन किया। साथ ही न‌ई टेक्नोलॉजी को समझकर आगे बढ़ने औऱ सभी तरह के क्राइम औऱ फ़्रॉडस, बच्चियों को “गुड टच बैंड टच” की भी जानकारी दी और हिदायत भी दी लगातर साइबर क्राइम औऱ फ़्रॉडस के केस बढ़ रहे है जिससे कैसे बचा जाए इस ओर भी सभी का ध्यानाकर्षण किया।

रायपुर कोच ट्विंकल सारथी, रायगढ़ कोच राहुल एवं सैल गवेल मैम दुर्ग कोच कमलेश, गरियाबंद कोच रियाज खान बिलासपुर कोच सूरज नायक आदि नें खिलाड़ियों को अच्छे प्रशिक्षण के साथ मैदान मे उतारे, सभी विजेता खिलाड़ी जून माह में होने वाले हैं द्वितीय राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर में भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button