गौरेला पेंड्रा मरवाही
*उजाला परिवार ने जीपीएम के संवाददाता जयसवाल के अनुरोध को दी स्वीकृति, अब अन्य संस्थान में देंगे अपनी सेवाएं*
छत्तीसगढ़ उजाला (सांध्य दैनिक)

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। जीपीएस जिले के पूर्व संवाददाता अभिषेक जयसवाल पिता आनंद जयसवाल विगत पांच वर्षों से छत्तीसगढ़ उजाला (सांध्य दैनिक) अखबार में अपनी सेवाएं दे रहे थे। कुछ निजी कारणों से उन्होंने संस्था को अपने कार्य से मुक्त होने की बात रखी अब वह किसी अन्य संस्थान में अपनी सेवाएं देंगे। उजाला परिवार उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता है।