गौरेला पेंड्रा मरवाही

मरवाही: दानी कुंडी में साहू ढाबा बना शराबखोरी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल



मरवाही। जनपद पंचायत मरवाही के दानी कुंडी गांव में स्थित साहू ढाबा शराबखोरी का अड्डा बनता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ढाबे पर न सिर्फ खुलेआम शराब परोसी जा रही है बल्कि देर रात तक जाम छलकने का दौर चलता रहता है। इस अवैध गतिविधि के चलते गांव का सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है और आए दिन विवाद, गाली-गलौज व झगड़े की घटनाएं घटित हो रही हैं।

कानून के खिलाफ, फिर भी जारी शराबखोरी

जहां छत्तीसगढ़ में किसी भी होटल या ढाबे में बैठाकर शराब पिलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, वहीं साहू ढाबा में खुलेआम बैठाकर शराब परोसी जा रही है। ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर यह सब किसके संरक्षण और सानिध्य में हो रहा है कि कानून को ताक पर रखकर शराबखोरी का कारोबार बेरोकटोक चल रहा है।

ग्रामीणों का आक्रोश और प्रशासन की चुप्पी

ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों और पुलिस से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है और प्रशासन की चुप्पी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ढाबा संचालक शराब माफिया से मिलकर अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहा है और कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं।

बिगड़ रहा माहौल, बढ़ सकता है अपराध

स्थानीय लोगों का कहना है कि ढाबे में शराब परोसने से आए दिन झगड़े, मारपीट और गाली-गलौज की घटनाएं बढ़ रही हैं। नशे में धुत लोग राहगीरों से बहस करते हैं, जिससे आमजन खासकर महिलाएं और बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं। यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।

ग्रामीणों की मांग: छापामार कार्रवाई

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से तत्काल छापामार कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक ऐसे ढाबों पर नकेल नहीं कसी जाएगी, तब तक गांव का माहौल खराब होता रहेगा और युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जाती रहेगी।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button