लू लगने से 10 लोगों की मौत, कलेक्टर ने कहा- कार्य स्थल पर श्रमिकों की सेहत का रखें ख्याल
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। बिलासपुर व सरगुजा संभाग में लू लगने से बीते दो दिनों के भीतर 10 लोगों की मौत हो गई है। बिलासपुर जिले में तीन, मुंगेली जिले में एक, जांजगीर चांपा जिले में चार, रायगढ़ व सरगुजा जिले में एक-एक मौत हुई है। शुक्रवार को जांजगीर जिले के नैला रेलवे स्टेशन में लू लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। शनिवार को बिलासपुर जिले के सीपत में एक व्यक्ति की लू जान चली गई। जांजगीर जिले के चांपा स्थित प्रकाश स्पंज आयरन में कच्चा उत्पाद खाली करने के लिए ट्रक कतार में खड़ा हुआ था। ड्राइवर व कंडक्टर अपनी बारी का इंतजार करते ट्रक में ही बैठे हुए थे। इस बीच लू लगने से दोनों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचने जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है। सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने भीषण गर्मी से श्रमिकों और कर्मकारों के बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुरूप कार्यस्थल पर ठंडा वातावरण निर्मित कर उनकी सेहत का नियमित रूप से परीक्षण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी नियोजक संस्थाओं से की गई है। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के संबंध में लगातार चेतावनी जारी दी जा रही है। बिलासपुर जिले में भी बीते कुछ दिनों में 45 डिग्री से ऊपर रिकार्ड दर्ज किया जा रहा है। इस संबंध में विभिन्न संस्थानों द्वारा आवश्यक कदम उठाये के निर्देश दिए हैं।
जिला दंडाधिकारी द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मकारों की कार्य अवधि को यथासंभव दिन के ठंडे समय में रिशड्यूल कराया जाए। उनको विश्राम के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए तथा विश्राम क्षेत्र का चिन्हांकन किया जाए। कार्य क्षेत्रों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराएं। डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करें। निर्माण कार्य में नियोजित कर्मकारों के लिए इमरजेंसी आइस पैक तथा उनके बचाव के लिए संसाधन उपलब्ध कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर नियोजित श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें।
इस पर ध्यान देने योग्य बाते…
0 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये परामर्श, निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चत करें।
0 सभी कर्मकारों के लिये छाया, साफ-पानी,आइस पैक के साथ प्राथमिक चिकित्सा किट ओआरएस आदि उपलब्ध कराया जाए।
0 भीषण गर्मी को देखते हुए कार्य स्थल पर पर्याप्त वातानुकूलन की व्यवस्था कराये।
0 ऐसे कार्य जो भीषण गर्मी के कारण प्रभावित हो रही हो व अनिवार्य न हो, तो सवैतनिक अवकाश पर विचार किया जाए।
0 गर्भवती महिलाओं और स्वास्थ्य समस्या वाले कर्मकारों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें।
0 श्रमिकों को लू कि चेतावनी के बारे में भी नियमित रूप से सूचित करें।