बिलासपुर

पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख की धोखाधड़ी, तीन साल से फरार आरोपित अब हुआ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। कोटा क्षेत्र में रहने वाले युवक को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख की धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित तीन साल से फरार चल रहा था। आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
कोटा क्षेत्र में रहने वाले गणराज सूर्यवंशी ने पुलिस को बताया कि सीपत में रहने वाले प्रेम खरे और बृजेश गुप्ता ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद दोनों गोलमोल बातें करने लगे। नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित ने कोटा थाने में शिकायत की, इस पर पुलिस ने प्रेम खरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर आरोपित बृजेश अपने ठिकाने से फरार हो गया। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस की टीम ने आरोपित को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button