मध्यप्रदेशराज्य

बीघा गांव में व्यक्ति की मौत का खुलासा, पत्नी, बेटी और बेटे ने मिलकर की थी हत्या

टीकमगढ़ ।     टीकमगढ़ पुलिस ने थाना दिगौड़ा के अंतर्गत आने वाले बीघा गांव में 25 मई को हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि गांव के रहने वाले भागीरथ बुनकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने दिगौड़ा पुलिस को बताया था कि भागीरथ छत पर सो रहा था, छत से गिरने से उसकी मौत हो गई है। मामले में जतारा एसडीओपी ने मृतक भागीरथ की पत्नी बेटा और बेटी के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान संदेह होने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीनों ने लाठी और कोदली मारपीट कर भागीरथ की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।   

मृतक पत्नी से करता था मारपीट 

टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने बताया कि मृतक भागीरथ आए दिन अपनी पत्नी उर्मिला के साथ मारपीट करता था। जिससे सभी लोग परेशान थे, इसके बाद पत्नी ने अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर के षड्यंत्र रचा और पति पर सोते समय लाठी-कुदाली से हमला कर उसकी हत्या कर दी और गांव में हल्ला कर दिया की छत से गिरने से मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी उर्मिला, बेटा महेंद्र और बेटी मनीषा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से वह अपनी पत्नी उर्मिला के साथ मारपीट करता था जिससे पूरे परिजन परेशान थे। उसकी हरकतों से तंग आकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया। 

News Desk

Related Articles

Back to top button