एनटीपीसी कर्मी पर युवती ने लगाया घर घुसकर छेड़खानी का आरोप, गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता
छत्तीसगढ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सीपत क्षेत्र में रहने वाली युवती के घर में घुसकर एनटीपीसी के कर्मचारी ने छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर उसने युवती से मारपीट करते हुए मोबाइल तोड़ दिया। युवती ने घटना की जानकारी स्वजन को देकर थाने में की शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर लिया गया है। इधर पीड़ित युवती ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है।
सीपत क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि 29 फरवरी को वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान नवागांव में रहने वाला मनोज पटेल बगल के घर की दीवार कूदकर उनके घर पर आ गया। उसने युवती से बात करने के लिए कहा। घर में अकेली होने के कारण युवती ने उसे जाने के लिए कहा। इस पर युवक ने छेड़खानी शुरू कर दी। युवती के विरोध करने पर एनटीपीसी कर्मी मनोज ने मारपीट की। साथ ही उसके हाथ से मोबाइल लेकर तोड़ दिया। युवती के शोर मचाने पर युवक भाग निकला। युवती ने घटना की जानकारी सहेलियों को दी। इसके बाद डायल 112 को काल किया। तब तक युवक वहां से भाग निकला था। युवती ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पीड़ित युवती ने पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में आवेदन सौंपा है। युवती ने बताया कि आरोपित लगातार ड्यूटी पर जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। उसने एसपी कार्यालय में आवेदन सौंपकर आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।