बिलासपुर

पुलिस कप्तान सिंह ने 13 टीआई का किया तबादला, आदेश जारी …

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। एसपी रजनेश सिंह ने शुक्रवार को 13 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें कई थानेदारों को दूसरे थानों में भेजा गया है। वहीं, लाइन में पदस्थ निरीक्षकों को भी थाने की कमान सौंपी गई है।

एसपी रजनेश सिंह ने शुक्रवार को जारी आदेश में सकरी थाना प्रभारी अभय सिंह बैस को एयरपोर्ट सुरक्षा में लगाया गया है। निरीक्षक विवेक पांडेय को बेलगहना चौकी प्रभारी से पुलिस लाइन भेजा गया है।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी भारती मरकाम को महिला थाने में, निरीक्षक सुम्मत राम साहू को पुलिस लाइन से सिटी कोतवाली थाने में, रजनीश सिंह को कोटा से रतनपुर थाने में, दामोदर मिश्रा को चकरभाठा से सकरी थाने में, अनिल अग्रवाल को तारबाहर से कोटा थाने में, गोपाल सतपथी को कोनी से तारबाहर थाने में, रविंद्र अनंत को रक्षित केंद्र से सकरी थाने में, हरीश तांडेकर को तखतपुर से बेलगहना चौकी में पदस्थ किया गया है। वहीं, एयरपोर्ट की सुरक्षा संभाल रहे निरीक्षक नवीन देवांगन को कोनी थाने की कमान सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button