
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पुराना बस स्टैंड के पास शराब पीकर एक युवक पर फरसानुमा हथियार से हमला कर दिया। इस हमले का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को पकड़कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो युवक एक व्यक्ति से गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक फरसानुमा हथियार से मारपीट कर रहा है। इसका किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वालों की पहचान हीरालाल उर्फ खोटली(29) निवासी चांटीडीह और अरमान खान(23) मगरपारा चौक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित युवकों कब्जे से धारदार हथियार और फरसानुमा हथियार जब्त किया गया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुराना बस स्टैंड के पास नशेड़ियों और बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां पर देर रात तक कोचिए सक्रिय रहते हैं। कोचिए देर रात तक शराब की अवैध बिक्री करते हैं। इसके अलावा यहां पर रात तक चखना भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके कारण बदमाश और नशेड़ी देर रात तक यहां पर आते-जाते रहते हैं। पुराना बस स्टैंड के पास आए दिन मारपीट की घटनाएं भी सामने आते है।