बिलासपुर
*वुशु एसोसिएशन के महासचिव ने राज्यपाल डेका से की मुलाकात, राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशीप प्रतियोगिता के लिए मुख्य अतिथि आंमत्रित हेतु किए आमंत्रित*
छत्तीसगढ़ उजाला

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। राज्यपाल रमेन डेका से आज यहां लोकभवन में वुशु एसोसिएशन के महासचिव डी.कोंडैया ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को राजनांदगांव में होने वाले राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशीप प्रतियोगिता के लिए बतौर मुख्य अतिथि आंमत्रित किया।



