
रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सचिव रहीं सौम्या चौरसिया को दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
ईडी के अनुसार, सौम्या चौरसिया पर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान शराब घोटाले में करीब 115 करोड़ रुपये की अवैध कमाई करने का आरोप है। एजेंसी का दावा है कि मुख्यमंत्री सचिव रहते हुए उन्होंने मनमानी नियुक्तियां कीं और पूरे घोटाले को संरक्षण दिया।
जमानत याचिका नहीं, दोबारा रिमांड की मांग भी नहीं
कोर्ट में सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने जमानत के लिए कोई याचिका दाखिल नहीं की, वहीं ईडी ने भी दोबारा पुलिस रिमांड की मांग नहीं की। इसके चलते अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। यह घटनाक्रम सौम्या चौरसिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास पर भी शिकंजा
शराब घोटाले मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास को ईडी प्रोडक्शन रिमांड पर कोर्ट में पेश करने जा रही है।
ईडी निरंजन दास की कस्टोडियल रिमांड की मांग करेगी। एजेंसी को यह कदम सौम्या चौरसिया से पूछताछ में मिले अहम इनपुट के आधार पर उठाया जा रहा है। फिलहाल निरंजन दास EOW की FIR में जेल में बंद हैं।
16 दिसंबर को हुई थी गिरफ्तारी
ईडी ने सौम्या चौरसिया को 16 दिसंबर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया था। इसके बाद 17 दिसंबर को उन्हें पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से ईडी को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली थी, जो शुक्रवार को पूरी हो गई।
ईडी का दावा: 2500 करोड़ से अधिक की आपराधिक कमाई
ईडी ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह जांच ACB/EOW, रायपुर द्वारा दर्ज FIR के आधार पर शुरू की गई थी। यह FIR IPC, 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज है।
जांच में सामने आया है कि इस शराब घोटाले से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ है और इससे 2500 करोड़ रुपये से अधिक की आपराधिक आय अर्जित की गई।
आगे और खुलासों के संकेत
छत्तीसगढ़ का यह शराब घोटाला लगातार राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ईडी की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे तथा नई गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।



