छत्तीसगढबिलासपुर

बिलासपुर में GST की बड़ी कार्रवाई, हिन्द कोल ग्रुप के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी


बिलासपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ में कोल कारोबार से जुड़े मामलों को लेकर जीएसटी विभाग की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को जीएसटी की टीम ने बिलासपुर में हिन्द कोल ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने ग्रुप की कोल वॉशरी और कार्यालयों में दबिश देकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई हिन्द कोल ग्रुप की क्लीन कोल बेनिफिकेशन, रेडिएंट कोल बेनिफिकेशन और हिन्द कोल बेनिफिकेशन यूनिट के तहत संचालित इकाइयों पर की गई है। बताया जा रहा है कि ग्रुप का संचालन राजेश अग्रवाल और संजय अग्रवाल द्वारा किया जाता है।

हिन्द कोल ग्रुप की यूनिटें बिलासपुर जिले के गतौरा, बलौदा और हिंडाडीह क्षेत्र में स्थित हैं, जहां जीएसटी टीम एक साथ पहुंचकर रिकॉर्ड, बिलिंग और टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने जरूरी फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले हैं।

फिलहाल जांच जारी है और जीएसटी विभाग की ओर से आधिकारिक रूप से किसी तरह की कर चोरी या अनियमितता को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई और स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button