कोरबा

*देर रात भारी वाहन की चपेट में आने से हुआ था घायल हो ग‌ई मौत, कई दिन बाद हुई पहचान*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के तहत गेवरा कुचेना रोड में गंगानगर के पास बीती रात सड़क किनारे गंभीर हालत में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। संभवतः किसी वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी थी। इस दौरान कई लोग वहां से गुजर गए किसी ने उसके पास जाकर उसे देखने की जहमत नहीं उठाई।

इसी बीच रात के तकरीबन 11 बजे कोरबा से वैवाहिक कार्यकम से लौट रहे दीपका क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तनवीर अहमद और रहमान खान की नजर उसपे पड़ी, उन्होंने उसे उठाने का प्रयास किया पर वह बेसुध खून से लतपथ पड़ा हुआ था,उसकी सांसे चल रही थी, उन्होंने तत्काल कुसमुंडा पुलिस और डायल 112 को कॉल किया। कुछ देर पश्चात पेट्रोलिंग कर रहे ए एस आई राकेश गुप्ता पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे।

इसी बीच डायल 112 भी मौके पर पहुंच गई। सभी की मदद से घायल को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने घायल की जांच की, जांच में पता चला कि उसकी सांसे थम चुकी थी। जिला अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में इसकी सूचना दी गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर मर्चुरी में रखा गया। मृतक के सम्बन्ध में एक सप्ताह बीत जाने के बाद उसकी पहचान करवाई हो पाई।

मृतक के पुत्र विजय पटेल ने बताया कि पिता का नाम रामलाल पटेल है और सोनपुरी के रहने वाले हैं घटना दिनांक को वह बिना बताए किसी के साथ गए हुए थे उन्हें लगा कि अपने रिश्तेदारों या दोस्त के घर गया होगा जहां दो से तीन बीत जाने के बाद उसकी खोजबीन की गई तब जानकारी मिली कि जिला मेडिकल कॉलेज में उसका शव रखा हुआ। जानकारी मिली है कि किसी भारी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है लेकिन कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह पता नहीं चल सकता है।

Related Articles

Back to top button