*महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश घर में मिलने से इलाके में सनसनी, मृतका ने डेढ़ वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह*
छत्तीसगढ़ उजाला - दीपक महंत

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका सचिव ने मृतका ने डेढ़ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था, पर इसकी जानकारी स्वजन को नहीं थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, घटना सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत जिला जेल के पीछे की है। महिला गोकुलनगर में निवासरत थी और पोडी-उपरोड़ा ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थी।
घर में बिना बताए की थी शादी
पुलिस को कमरे में फर्श पर सुषमा की अधजली लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम कराया। साथ ही घटना की जानकारी के मृतका के स्वजन को दिया। बेटी की मौत की जानकारी के बाद जब परिजन कोरबा पहुंचे, तो उन्हें बेटी की शादी की जानकारी हुई।
संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव
पुलिस ने बताया कि मृतका सुषमा ने साल 2023 में पंचायत सचिव के पद पर ही काम करने वाले अनिमेष से प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के डेढ़ साल सुषमा की अधजली लाश मिलने के बाद कई सवाल उठ रहे है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सुषमा की मौत आखिर वजह से हुई। स्वजन एवं परिचितों से पूछताछ भी की जा रही है, ताकि वास्तविक कारण सामने आ सके।
मां ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के स्वजन ग्राम तेलसरा, पाली में निवासरत हैं। पुलिस की सूचना पर पहुंची मृतका की मां सोनकुंवर ने बताया कि उनकी बेटी सीधी और सरल थी। उन्हे बेटी ने शादी कब किया, इस बात की उन्हे कोई जानकारी नहीं है। उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या कर लाश को जलाने की कोशिश की गयी है।
समाज के डर से शव लेने से किया इनकार
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव सौंपने के लिए मां सोनकुंवर को बुलाया, पर उसने शव लेने से इंकार कर दिया। लेकिन दूसरी जाति के लड़के के साथ प्रेम विवाह करने के कारण समाज के भय से शव लेने से इंकार कर दिया। तब पुलिस ने मृतका के पति को लाश सौंप दिया।