ब्रेकिंग न्यूज

*पुलिस ने खोज निकाला सैकड़ों लोगों के गुमें हुए फोन, पुलिस कप्तान ने के हाथों मोबाइल पाकर खिले उठें चहरे*

छत्तीसगढ़ उजाला - दीपक महंत

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। गुम हुए मोबाइल फोन को कोरबा पुलिस ने सेंट्रल इक्वीपमेंट आइडिएंटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से खोज कर उनके असली मालिकों को पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की उपस्थित में एसपी कार्यालय सभा कक्ष में 122 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों को सौंपा गया। इसके लिए पुलिस ने सीइआइआर पोर्टल की मदद से विशेष अभियान चलाया। एसपी तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री एवं साइबर सेल प्रभारी विमल पाठक की अगुवाई में साइबर सेल कोरबा की टीम ने गुम हुए मोबाइलों का पता लगाकर विभिन्न जिलों से उन्हें बरामद किया।

मोबाइलों की वैल्यू 18.50 लाख रुपये

इस अभियान में उपनिरीक्षक अजय सोनवानी और साइबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि बरामद मोबाइलों का अनुमानित मूल्य 18.50 लाख है। पिछले छह माह में साइबर सेल कोरबा द्वारा 200 गुम हुए मोबाइल फोन ट्रैक करके उनके असली मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर मोबाइल खो जाए तो सीइआइआर वेबसाइट पर जाएं।

ब्लाक स्टोलन- लास्ट मोबाइल का विकल्प चुने। उसमें विवरण, एफआइआर की कापी, पहचान पत्र एवं मोबाइल का बिल अपलोड करे। साथ ही फॉर्म जमा करें। इस इसके बाद पुलिस और टेलीकाम कंपनियां मोबाइल को ट्रैक करेंगी। मोबाइल मिलने पर संबंधित थाना या साइबर सेल द्वारा सूचना दी जाएगी।

पुलिस ने आम जनता से कहा है कि अगर किसी का मोबाइल फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो तुरंत सीइआइआर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें या नजदीकी थाना- साइबर सेल को सूचित करें, ताकि तकनीकी सहायता से जल्द मोबाइल बरामद किया जा सके।

Related Articles

Back to top button