पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सतना में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

सतना, 21 नवंबर
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सिद्धार्थ नगर शिव मंदिर, बढ़ईया टोला में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर “चलता-फिरता मुफ्त अस्पताल–आपका अस्पताल, आपके द्वार” अभियान के तहत लगाया गया, जिसके माध्यम से सेवा बस्तियों में निवास करने वाले जरूरतमंद मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
59 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, 41 को मिली नि:शुल्क दवाइयां
वार्ड की पार्षद कपसा शारदा तिवारी ने बताया कि शिविर में कुल 59 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 41 सामान्य रोगियों को सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी के लिए नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
उन्होंने कहा कि आर्थिक अभाव के कारण बड़े अस्पतालों तक न पहुंच पाने वाले मरीजों के लिए यह शिविर किसी वरदान से कम नहीं है।
“डॉ. राकेश मिश्र के प्रयासों से बस्ती को मिल रहा लाभ” — रामाधार वर्मा
बढ़ईया टोला निवासी रामाधार वर्मा ने कहा कि डॉ. राकेश मिश्र द्वारा समय-समय पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों से आमजन को बड़ा लाभ मिल रहा है। मरीजों को जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराना सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।
कार्यक्रम में रही इनकी उपस्थिति
पार्षद कपसा शारदा तिवारी, श्रीमती सीलम सैनी, श्रीमती प्रिया त्रिपाठी, श्रीमती रश्मि सैनी, अनिल सैनी, विजय सिंह पटेल, रामाधार वर्मा, महेंद्र सिंह, रजनीश तिवारी, विश्वनाथ विश्वकर्मा, सेवा न्यास मीडिया प्रमुख राजेश त्रिपाठी नीलू सहित सेवा न्यास के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




