कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ

कमला हॉस्पिटल कवर्धा के नए अत्याधुनिक परिसर का भव्य शुभारंभ


डॉ. रमन सिंह ने किया उद्घाटन, जनसेवा और आधुनिक चिकित्सा का नया केंद्र बना कमला हॉस्पिटल

कवर्धा(छत्तीसगढ़ उजाला)-जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण तब आया, जब हृदय रोग एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ जैन के प्रतिष्ठित कमला हॉस्पिटल के नए, अत्याधुनिक परिसर का भव्य शुभारंभ गरिमामय समारोह में सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह तथा नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने अस्पताल परिसर का अवलोकन किया और उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की सराहना की।

तीन पीढ़ियां एक मंच पर — डॉ. रमन सिंह

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि
“आज कमला हॉस्पिटल के लोकार्पण के अवसर पर तीन पीढ़ियां एक साथ उपस्थित हैं। डॉ. सिद्धार्थ जैन ने बेहद कम समय में जो प्रतिष्ठा अर्जित की है, वह विरले ही किसी चिकित्सक को मिलती है। उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। मेरा आशीर्वाद सदैव उनके साथ है।”

कवर्धा के लिए दो ऐतिहासिक उपलब्धियां — सांसद संतोष पांडे

“आज कवर्धा के लिए दो ऐतिहासिक घटनाएं एक ही दिन घटी हैं—एक ओर मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन और दूसरी ओर डॉ. सिद्धार्थ जैन द्वारा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कमला हॉस्पिटल का शुभारंभ। कोविड काल में उनकी सेवा और समर्पण को पूरा जिला जानता है। यह अस्पताल भविष्य में चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।”

कोविड काल की निस्वार्थ सेवा का प्रतिफल — भावना बोहरा

विधायक भावना बोहरा ने डॉ. सिद्धार्थ जैन और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा,
“कोविड जैसी भयावह महामारी में जान की परवाह किए बिना लोगों को जीवनदान देने वाले डॉक्टर के स्वयं के सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का शुभारंभ पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। अब कवर्धा में ही बड़े शहरों जैसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।”

जनता के लिए वरदान बनेगा नया परिसर

नए कमला हॉस्पिटल परिसर में अत्याधुनिक चिकित्सा मशीनें, उन्नत हृदय जांच एवं उपचार सुविधाएं, आधुनिक आईसीयू, प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्टाफ की टीम के माध्यम से मरीजों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब मरीजों को बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

सेवा ही हमारा संकल्प — डॉ. सिद्धार्थ जैन

डॉ. सिद्धार्थ जैन ने सभी अतिथियों व नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“कमला हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना के साथ सेवा देना है। नए परिसर के माध्यम से हम जिलेवासियों को बेहतर, सुलभ और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

बड़ी संख्या में गणमान्यजन रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम, आरएसएस प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य रोशन दुबे, पूर्व क्रेडा सदस्य कन्हैयालाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शहर के चिकित्सक, गणमान्य नागरिक, अस्पताल स्टाफ, परिजन एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

समारोह का समापन उत्साह, हर्षोल्लास और जनकल्याण की भावना के साथ हुआ।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button