
रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को नई गति देते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की 22वीं किश्त का भुगतान जारी किया।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि महतारी वंदन योजना केवल आर्थिक सहायता भर नहीं, बल्कि राज्य सरकार की माताओं-बहनों के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा—
“छत्तीसगढ़ की महिलाएँ परिवार, समाज और प्रदेश की प्रगति की मूल शक्ति हैं। उनका सशक्त होना, एक सशक्त छत्तीसगढ़ के निर्माण की अनिवार्य आवश्यकता है।”
उन्होंने बताया कि प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खातों में राशि जाने से महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है, जिससे परिवार के पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य जरूरी जरूरतों को पूरा करने में बड़ी मदद मिलती है। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे और सभी को समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से सहायता मिलती रहे।
उन्होंने विश्वास जताया कि यह योजना आने वाले समय में लाखों परिवारों के जीवन में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाएगी और छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को नई दिशा देगी।
अब तक मिला बड़ा लाभ
1 मार्च 2024 से शुरू हुई महतारी वंदन योजना के तहत अब तक 21 किश्तों में 13,671.68 करोड़ रुपये की राशि महिलाओं को प्रदान की जा चुकी है।
22वीं किश्त का भुगतान
इस माह कुल 67,78,674 पात्र हितग्राहियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि अंतरित की गई—
67,71,012 हितग्राहियों को : 633.89 करोड़ रुपये
नियद नेल्ला नार क्षेत्र की 7,662 महिलाओं को : 76.30 लाख रुपये
कुल मिलाकर 634.65 करोड़ रुपये की राशि इस 22वीं किश्त के रूप में लाभार्थियों को प्रदान की गई।




