दीपक बैज का गंभीर आरोप — नकली दवाओं का जाल, सरकार की मिलीभगत से मरीजों की जिंदगी खतरे में

रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज पत्रकारों से चर्चा में राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा।
उन्होंने बताया कि मेकाहारा जैसे बड़े अस्पताल में एक ही बेड पर दो प्रसूताओं को बच्चों सहित लिटाया जा रहा है, जिससे सरकारी अस्पतालों की दयनीय स्थिति उजागर होती है।
बैज ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ नकली दवाओं का गढ़ बन चुका है। राजधानी समेत सभी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाएं लगातार मिल रही हैं।
उन्होंने कहा— “स्वास्थ्य मंत्री की मिलीभगत या लापरवाही के बिना अस्पतालों में घटिया दवाएं नहीं पहुंच सकतीं। गलती एक-दो जगह हो सकती है, पर हर अस्पताल में नकली दवाएं मिलना किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है।”
उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को तत्काल पद से हटाने की मांग की।
🗳️ “एसआईआर चुनाव आयोग का विषय, भाजपा का एजेंडा नहीं होना चाहिए”
दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की हालिया बैठक में निर्णय लिया गया कि एसआईआर से जुड़े किसी भी बयान या खबर का जवाब भाजपा के विधायक देंगे, जो बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने कहा— “अगर एसआईआर चुनाव आयोग का कार्य है, तो भाजपा किस अधिकार से उसका जवाब देने की तैयारी कर रही है? क्या भाजपा अब चुनाव आयोग की प्रवक्ता बन गई है?”
कांग्रेस ने मांग की है कि चुनाव आयोग भाजपा की इस भूमिका पर स्पष्टीकरण मांगे, और यह सुनिश्चित करे कि एसआईआर प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और राजनीतिक प्रभाव से मुक्त रहे।
👩🌾 “महिलाओं से किया वादा, अब भुला दी सरकार”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिला स्व-सहायता समूहों के साथ धोखा किया है।
उन्होंने बताया कि चुनाव में महिलाओं को ‘रेडी टू ईट’ योजना का काम देने का वादा किया गया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने इसे भुला दिया।
एक साल पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 जिलों में काम देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक सिर्फ रायगढ़ के कुछ प्रोजेक्ट्स और दंतेवाड़ा जिले के कुआंकोंडा ब्लॉक में ही सीमित काम दिया गया है।
दीपक बैज ने कहा— “जब छह जिलों में एक साल में काम नहीं दे पाए, तो पूरे प्रदेश में क्या देंगे? सरकार की मंशा साफ है—महिलाओं के रोजगार छीनने की।”
उन्होंने आगे कहा कि गौठान और रीपा योजनाओं को बंद करने से बस्तर के हजारों महिला समूह बेरोजगार हो गए हैं, मिलेट्स और वनोपज आधारित काम ठप पड़ गया है।
🌾 “बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, सरकार बेफिक्र”
दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश ने किसानों की तैयार फसलें पूरी तरह बर्बाद कर दीं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा— “खैरागढ़, जांजगीर समेत अनेक जिलों में किसान मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार बेफिक्र है। किसानों की सालभर की मेहनत पानी में बह गई, और सरकार चुप है।”
कांग्रेस ने फसल नुकसान का त्वरित सर्वे और मुआवजा स्वीकृति की मांग दोहराई है।
🔴 “भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल”
दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और कृषि—तीनों मोर्चों पर नाकाम साबित हो रही है।
उन्होंने कहा— “सरकार जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ रही है, लेकिन कांग्रेस जनता की आवाज बनकर हर अन्याय के खिलाफ लड़ेगी।”




