सशक्त हस्ताक्षर की 42वीं काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न

जबलपुर में साहित्य और संगीत की सुरमयी संध्या
जबलपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-साहित्यिक संस्था सशक्त हस्ताक्षर द्वारा आयोजित 42वाँ मासिक काव्य महोत्सव चंचल बाई पटेल महाविद्यालय में हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक गणेश श्रीवास्तव ‘प्यासा’ ने अतिथियों, कवि-कवयित्रियों एवं काव्यप्रेमी श्रेष्ठजनों का स्वागत करते हुए किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध मंचीय कवयित्री वंदना सोनी ‘विनम्र’ द्वारा भक्तिभाव से की गई सरस्वती वंदना से हुई, जिसने वातावरण को साहित्यिक ऊर्जा से भर दिया।
✦ मुख्य अतिथि एवं गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षिका श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे ने की।
विशिष्ट अतिथियों में—
• डॉ. सुरेंद्रलाल साहू ‘निर्विकार’
• डॉ. कामना कौस्तुभ
• युवा कवि अम्लान गुहा नियोगी
• सारस्वत अतिथि राजेश पाठक ‘प्रवीण’
• प्राचार्य डॉ. वंदना पांडे
• मनोज शुक्ल ‘मनोज’
ने अपनी उपस्थिति से समारोह को समृद्ध किया।
आयोजन के दौरान ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, बच्चन श्रीवास्तव, योगेन्द्र मालवीय, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, अरुण शुक्ल, चंद्रकांत जैन, अमरनाथ सोनी का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा।
✦ काव्यपाठ ने बाँधा समा
गोष्ठी का शुभारंभ शिवानी भगत ने माँ विषय पर हृदयस्पर्शी काव्य प्रस्तुति से किया। इसके बाद क्रमशः—
• अरविंद मोहन नायक
• उमेश साहू ‘ओज’
• प्रकाश सिंह ठाकुर (इन्द्राना)
• कुंजीलाल चक्रवर्ती ‘निर्झर’ (भेड़ाघाट)
ने अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी।
अमर सिंह वर्मा, लखनलाल रजक, सुशील श्रीवास्तव ने भी तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।
यशोवर्धन पाठक की व्यंग्य रचनाएँ विशेष पसंद की गईं।
महिला रचनाकारों में—
• प्रभा बच्चन श्रीवास्तव की प्रभावशाली अभिव्यक्ति
• आशा मालवीय का शीतऋतु पर बालगीत
• डॉ. संध्या जैन ‘श्रुति’ की राष्ट्रपति पुरस्कार के अनुरूप उल्लेखनीय प्रस्तुति
• तारूणा खरे ‘तनु’ द्वारा कृष्ण भक्ति
• प्रीति नामदेव भूमिजा द्वारा संत तुकाराम पर भजन
अत्यंत सराहनीय रहे।
गज़लकार मदन श्रीवास्तव, पं. दीनदयाल तिवारी ‘बेताल’, डॉ. मुकुल तिवारी, सुरेश दर्पण की रचनाओं ने कार्यक्रम को ऊर्जा से भर दिया।
वंदना सोनी ‘विनम्र’ ने अपनी विविध और मनभावन प्रस्तुतियों से मंच पर अलग ही छाप छोड़ी।
इसी कड़ी में कालीदास ताम्रकार ‘काली’, राजेंद्र मिश्रा, प्रभावशील प्रभा विश्वकर्मा ‘शील’, संदीप खरे ‘युवराज’ की रचनाएँ भी खूब सराही गईं।
✦ संचालन और धन्यवाद
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन गणेश श्रीवास्तव ‘प्यासा’ ने किया तथा
अमर सिंह वर्मा ने आभार व्यक्त किया।
कवि संगम त्रिपाठी, सलाहकार – सशक्त हस्ताक्षर संस्था, ने सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
📌 साहित्य जगत में यह संध्या सृजन, सम्मान और संवेदना का सार्थक संगम बनी।




