डॉ. श्रीदेवी एस तिरुचिरापल्ली को मिला ‘राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान’

जबलपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान देने वाले साहित्यकारों और राष्ट्रभाषा प्रचारकों को सम्मानित करने का कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ (दिल्ली) ने डॉ. श्रीदेवी एस तिरुचिरापल्ली को “प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान” से सम्मानित किया।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि डॉ. श्रीदेवी एस तिरुचिरापल्ली सेंट जोसेफ्स कॉलेज, तिरुचिरापल्ली में हिंदी विभागाध्यक्ष हैं और साहित्य, शिक्षा तथा समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी रचनाएं जनजागरण का माध्यम बनकर समाज में सकारात्मक संदेश दे रही हैं।
शिक्षाविद डॉ. श्रीदेवी हिंदी प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्यरत हैं और उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
इस सम्मान के अवसर पर डॉ. लाल सिंह किरार, नीतिन शर्मा ‘नीति’, भैरु सुनार, सोनिया नायडू, सीमा शर्मा ‘मंजरी’, प्रतिमा पाठक, रामगोपाल फरक्या, गोपाल जाटव ‘विद्रोही’ और मेघा अग्रवाल ने डॉ. श्रीदेवी को बधाई दी।




