छत्तीसगढ
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा नेता चिमनानी का करारा जवाब……

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के समय में कहा कि मोदी और शाह की कृपा से मेरा बेटा जेल में हैं…. दिवाली पर मुझे अपने बेटे से मिलने भी नहीं दिया, भाजपा ने दिया करारा जवाब…
रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला।
दीपावली पर भी भाजपा कांग्रेस का द्वंद जारी हैं।इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा- दिवाली पर मुझे जेल में बंद अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने की अनुमति नहीं मिली. दो दशक पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था, पर दीवाली के दिन उनसे मिलने की छूट मिल गई थी.बघेल ने कहा है, नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कृपा से मेरा बेटा जेल में है. दीवाली पर मुझे उससे मिलने की अनुमति नहीं मिली. बहरहाल, सबको दीवाली की शुभकामनाएं. भूपेश बघेल के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है.
भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा नेता अमित चिमनानी ने कहा, जमानत न देने का फैसला न्यायालय का होता है, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं. निजी मामलों में कहने का मन नहीं होता, परंतु आज दीपावली के दिन भी आप राजनीति कर रहे हैं तो कहना पड़ रहा है. किसी का बेटा जेल में हो तो उसका खाना-पीना बंद हो जाता है, नींद नहीं आती, लेकिन इसी बीच आप अपना जन्मदिन भी मनाते हैं, लगातार राजनीति भी कर रहे हैं, लोगों को मिठाइयां भी बांट रहे हैं. सब कुछ सामान्य चल रहा है, लेकिन आज फिर दीपावली के दिन राजनीति करने का अवसर मिला तो आपने उसे भी नहीं छोड़ा.
.




