*नव-मनोनित जिला अध्यक्ष परयानी के प्रयास से शासकीय राशन दुकानों का मिला रुका कमीशन,* *दुकानदारों के हित में जो भी करना होगा मैं सदैव रहूंगा तत्पर- रवि परयानी, जिलाध्यक्ष*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में उचित मूल्य दुकान संचालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से अटकी कमीशन राशि को मात्र 24 घंटे में जारी कराया गया है। यह संभव हुआ है बिलासपुर शासकीय राशन दुकान एवं विक्रेता कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रवि कुमार परियानी के प्रयासों से।परियानी ने पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले विक्रेताओं की इस गंभीर समस्या को जिला प्रशासन के सामने रखा। उनका कहना था कि दुकानदारों को कमीशन की राशि तीन-छह महीने या कभी-कभी सालभर बाद मिलती थी, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने डीएम और संबंधित अधिकारियों से लगातार बातचीत की और यह सवाल उठाया कि त्योहारों के समय दुकानदारों को समय पर राशि क्यों नहीं दी जा रही। पहले तो अधिकारियों ने मामले को टालने की कोशिश की, लेकिन मंत्री तक बात पहुंचने पर कार्रवाई तेज हुई।परिणामस्वरूप चौबीस घंटे के भीतर सभी विक्रेताओं के खातों में कमीशन की राशि पहुंच गई। विक्रेताओं ने इसे दीपावली से पहले प्रशासन की ओर से मिला तोहफा बताया और संघ अध्यक्ष परियानी का आभार व्यक्त किया। आगे अब यह राशि हर महीने समय पर मिलने का भरोसा भी दिया गया है।