विहिप मातृशक्ति द्वारा राधा अष्टमी एवं गणेश उत्सव का विशेष आयोजन

राधा अष्टमी के पावन पर्व पर विहिप उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज पवार “पूजा” दीदी जी एवं सेवा प्रमुख श्रीमती रामेश्वरी धुर्वे जी के निवास पर, जिला अध्यक्ष हर्ष छाबड़िया जी के नेतृत्व में, स्नेह और श्रद्धा से ओतप्रोत भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मातृशक्ति बहनों ने मिलकर भक्ति-गीतों के माध्यम से राधा रानी की महिमा का गुणगान किया। श्रीमद्भागवत एवं पुराणों में वर्णित राधा रानी के जीवन संदेशों को भी उपस्थित बहनों के साथ साझा किया गया। भजन संध्या में वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और भक्तिमय हो उठा।
इसी क्रम में चल रहे 10 दिवसीय गणेश उत्सव में प्रतिदिन बाल मंडली द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किए जा रहे हैं। नन्हें-मुन्नों की मधुर वाणी में गूंजते गणपति बप्पा के जयकारों और भजनों से पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में सभी ने मिलकर राधा-कृष्ण व गणपति बप्पा से परिवार, समाज और राष्ट्र के कल्याण की मंगलकामना की। मातृशक्ति बहनों ने संकल्प लिया कि वे राधा रानी के आदर्शों पर चलते हुए समर्पण, सेवा और सद्भावना की भावना को समाज में फैलाएँगी।
अंत में आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
🌹 जय श्री राधे कृष्ण – गणपति बप्पा मोरया 🌹

