भाजपा पार्षद पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप, एफआईआर दर्ज
छत्तीसगढ़ उजाला

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। नगर पालिका पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाली शिक्षिका प्रियंका जायसवाल ने अपने पति गणेश जायसवाल जो स्वयं वॉर्ड क्रमांक 15 से भाजपा का पार्षद भी है पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। शिक्षिका ने पेंड्रा थाने पहुचकर अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पीड़िता पत्नी ने बताया है कि 16 मार्च 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे उनके पति ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और गड़ासा लेकर जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता के अनुसार, जब उन्होंने अपने पति का मोबाइल देख लिया, तो गुस्से में आकर पति ने उन्हें बुरी तरह पीटा, उनके हाथों में नाखून से गहरे जख्म दिए, साथ ही पेट में लात मारी,और घर का सामान-टीवी, टेबल और मोबाइल तोड़ दिया।
जिसके बाद वो किसी तरह जान बचाकर छिपते हुए उन्होंने दूसरे के मोबाइल से पुलिस को घटना की जानकारी दी। वही प्रियंका जायसवाल ने शिकायत में बताया कि इससे पहले भी वह 2 बार अपने पति गणेश जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज करा चुकी हैं और 2 बार पुलिस अधीक्षक ऑफिस में शिकायत कर चुकी हैं। एक बार उनके पति ने उनका हाथ तोड़ दिया था, लेकिन हर बार बहला-फुसलाकर या बच्चों को मारने की धमकी देकर केस वापस करा लिया।पीड़िता ने कहा कि “मैं और मेरे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, मुझे अलग रहने और पुलिस की मदद की जरूरत है।
मेरे पति लगातार धमकी देते हैं कि पुलिस और कानून मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मैं जब चाहूं तुम्हारा मर्डर कर सकता हूं।”प्रियंका जायसवाल ने पुलिस से अपने और बच्चों के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने पति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अपना सामान, दस्तावेज, गहने और बच्चों का सामान वापस दिलाने की पुलिस से अपील भी की है।जिसके बाद पेंड्रा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी भाजपा पार्षद गणेश जायसवाल के खिलाफ धारा 296, 351(3) और 102 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। महिला के आरोपों के आधार पर मामले दर्ज करते हुए जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है।