कोरबा

*कोरबा में पार्षद हुए लामबंध, भाजपा नेता हितानंद-बद्री अग्रवाल पर अपराध दर्ज करने की मांग*

छत्तीसगढ़ उजाला

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में भाजपा की राजनीति में एक नया मोड आ गया है। भाजपा पार्षद हितानंद और बद्री अग्रवाल पर अपराध दर्ज करने की मांग की जा रही है। भाजपा के पार्षदों ने सिविल लाइन थाना में अपने ही दल के पार्षद के खिलाफ आवेदन तमाम आरोप लगाए है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और उनके खास सहयोगी बद्री अग्रवाल का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री लखन लाल देवांगन और विकास महतो के खिलाफ बयान देने के लिए कुछ पार्षदों को पैसे देकर तैयार करने का ऑडियो सामने आया है।

देर रात भाजपा के पार्षदों ने सिविल लाइन थाना रामपुर पहुंचकर हितानंद और बद्री अग्रवाल के द्वारा भाजपा नेताओं के लिए साजिश रचने का आरोप लगाते एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने शिकायत की। जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

भाजपा के पार्षद चंद्रलोक सिंह ने कहा है कि जिस तरह से हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल ओछी राजनीति कर रहे हैं। जिसकी कोई औकात नहीं वह मंत्री अरुण साव का नाम लेकर बात करे। प्रदेश के दुलरवा और सीधे-साधे नेता मंत्री लखनलाल देवांगन को फंसाने के लिए उनको मंत्री पद से हटाने के लिए कर रहे हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं कि ऐसे लोग मंत्री पर गोली चलवा सकते हैं। साजिश रचने वाले भाजपा पार्षद के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने कहा है कि हमारे लोकप्रिय मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो के खिलाफ बड़ी साजिश है। जमकर हो रहे ऑडियो वायरल के विरुद्ध भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर सिविल लाइन थाना रामपुर में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा पार्षद हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध तत्काल किया जाए। वरना सभी भाजपा के पार्षद थाना में धरना प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button