कोरबा

*एसपी तिवारी के फटकार के बाद मारपीट व लूट का अपराध दर्ज, हमले से युवक हुआ था बुरी तरह घायल*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

कोरबा/बांकीमोंगरा (छत्तीसगढ़ उजाला)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी का जिले के सभी थाना- चौंकी प्रभारियों को सख्त निर्देश है कि अवैध कार्यों के रोकथाम और गुंडे, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे अवैध कारोबारियों व अपराधियों पर पुलिस का इतना खौफ होना चाहिए कि अपराध करने से पहले 10 बार सोंचे तथा जनता में पुलिस की छवि साफ सुथरी होनी चाहिए ताकि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके और शांति व निर्भीकता से जीवन यापन कर सके। लेकिन बांकीमोंगरा प्रभारी द्वारा पुलिस मुखिया के इस निर्देश को हल्के में लिया गया, जहां एक युवक से घर घुसकर मारपीट व हजारों लूट के मामले में जमकर फटकार के बाद पीड़ित की शिकायत थाने में लिखी गई।

घटना 14 मार्च होली की दोपहर 3 बजे की है। जिस दिन जवाली निवासी सूरज कुमार कुर्रे अपने घर मे सो रहा था। तभी चाकाबुड़ा के रहने वाले राहुल कश्यप, सूरज पटेल, अक्षय अपने अन्य साथियों के साथ सूरज के मकान का कच्ची बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए बलात घर मे घुस गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार(चाकू), लोहे के पाइप, रॉड से उस पर हमला कर दिया। जिससे सूरज बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान आरोपियों ने घर के सामानों को भी तोड़फोड़ की और आलमारी में रखे नगदी 43 हजार रुपए लूटकर ले गए। सूचना पर डायल 112 की टीम ने हमले में घायल सूरज को कटघोरा के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्वस्थ होने के बाद सूरज 18 मार्च को घटना की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचा और लिखित शिकायत की पावती लेकर बांकीमोंगरा थाना अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुँचा। जहां तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव ने पीड़ित की शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की। तब युवक सूरज 19 मार्च को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से भेंट कर अपनी पीड़ा सुनाई। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने थाना प्रभारी को फोन पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसका प्रभारी पर कोई असर नही हुआ। मारपीट से आहत सूरज पुनः पुलिस अधीक्षक के पास गया, तब पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद पीड़ित की शिकायत थाने में लिखी गई और आरोपियों के खिलाफ बलवा, लूट का केस दर्ज किया गया। न्याय दिलाए जाने को लेकर सूरज कुर्रे ने पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button