*एसईसीएल कर्मी पर आदिवासी युवती का गंभीर आरोप, नौकरी लगाने के नाम से लिया पैसा, अब आबरू पर नजर*
छत्तीसगढ़ उजाला

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। कोरबा जिले के विकासखंड बाकी मोगरा क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी युवती ने एसईसीएल कर्मी पर एक गंभीर आरोप का मामला सामने आया है जिसमें युवती से पांच लाख रुपए लेकर नौकरी लगाने और उससे अश्लील हरकत करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की गई है।
दरअसल, मामला यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदय को दिए गए आवेदन में एसईसीएल कर्मी दीनदयाल गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि दीनदयाल गुप्ता ने उनसे नौकरी लगाने के नाम से 5 लाख में सौदा पक्का कर, 2 लाख रुपये एडवांस में लेकर नौकरी लगाने का झांसा दिया बाकी 3 लाख रुपया नौकरी लगने के बाद देने की बात किया था, और छः माह के भीतर नौकरी लगाने का भरोसा दिया था। जब वह नौकरी नहीं लगा सके, तो उन्हें धमकाने और परेशान करने लगे और जो 2 लाख दी है उसकी मांग करने पर अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया मना करने पर धमकाने लगा पीड़ित आदिवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में लिखित शिकायत पेश कर एसईसीएल कर्मी दीनदयाल गुप्ता पर कार्यवाही की मांग की है।
आरोपों के मुख्य बिंदु :-
– नौकरी लगाने का झांसाः दीनदयाल गुप्ता ने आवेदिका से 2 लाख रुपये लेकर SECL में नौकरी लगाने का वादा किया।
– पैसा वापस मांगने पर धमकी: जब आवेदिका ने अपना पैसा वापस मांगा, तो दीनदयाल गुप्ता ने उन्हें धमकाया और शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान किया।
– गलत व्यवहार और जबरदस्तीः दीनदयाल गुप्ता ने आवेदिका के साथ गलत व्यवहार किया अपने घर बुलाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की हाथ पकड़ा।
पीड़िता ने पुलिस कप्तान महोदय से बताया कि वे इस मामले में निष्पक्ष जांच करें और उन्हें न्याय दिलाएं। उन्होंने मिडिया के माध्यम से दीनदयाल गुप्ता की फर्जी नौकरी के बारे में जानकारी मिलने का भी उल्लेख किया है, जिसमें लिखा है कि किसी व्यक्ति को अपने नौकरी बचाने के लिए पैसा दिया है। खुद फर्जी नौकरी कर रहा है और मेरे से भी नौकरी लगाने के नाम पर अवैध उगाही किया है, पीड़ित आदिवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में लिखित आवेदन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है दीनदयाल गुप्ता एसईसीएल कर्मी अपने पद का दुरुपयोग किया है।
सरकारी कर्मचारी होकर नौकरी लगाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है, अभी एक मामला प्रकाश में आया है और भी इस प्रकार से नौकरी लगाने का मामला आने की संभावना है, पता नहीं कितने लोगों को इस प्रकार से अपने जाल में फंसाकर एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किया होगा, ये तो आने वाले वक्त बताएगा फिलहाल आदिवासी महिला ने लिखित आवेदन देकर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग किया है।