*मंत्रियों के बंगले में जाकर खिंचाता था फोटो फिर लोगों को पहचान का हवाला देकर कई को लगाया चूना, पुलिस ने भेजा जैल*
छत्तीसगढ़ उजाला - दीपक महंत

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। उरगा थाना में बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी की शिकायत के बाद पुलिस जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी गेवरा बस्ती का निवासी शहजादा खान उर्फ राजू है, लेकिन वर्तमान में बिलासपुर के ग्राम चिल्हाटी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है।
आरोपी लोगों को जज और पुलिस अधिकारियों से अपनी अच्छी जान पहचान होने का भरोसा दिलाता था और उनसे ठगी करता था।
अब तक इतने लोगों को बनाया ठगी का शिकार
इसके अलावा, आरोपी ने नगोईखार दर्री निवासी सरवंस सूर्यवंशी से आबकारी विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगे। इसी प्रकार, उसने बांकीमोंगरा निवासी सुशीला महंत से उद्योग विभाग से 15 लाख रुपये का लोन दिलवाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी। बिलासपुर के मोपका निवासी संदीप यादव से भी सरगुजा में कार्यरत उसकी पत्नी का ट्रांसफर कोरबा कराने के नाम पर एक लाख रुपये ठगे गए।
इसके अलावा, आरोपी ने कोरबा की एक महिला शिक्षाकर्मी को नौकरी से निकालने की धमकी भी दी थी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति से जमीन गिरवी रखकर धोखाधड़ी करने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि उसने और भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। इस ठग के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई शिकायतें दर्ज हैं। इससे पहले कुष्मांडा पुलिस भी इस पर कार्रवाई कर उसे जेल भेज चुकी है।