*मरवाही के जंगलों में क्या ग्रामीण के अंतिम संस्कार करने से जंगल में फैली आग?*
छत्तीसगढ़ उजाला

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। मरवाही वन मंडल के अंतर्गत मैकल पर्वत श्रंखला और अमरकंटक के पास स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर के पास जलेश्वर बीट में भयंकर आग लगी हुई है। जंगल की आग काफी तेजी से एक बड़े भूभाग पर फैल रही है। जिससे इस क्षेत्र में प्राकृतिक रूप से मिलने वाली जड़ी बूटियों और वन्यजीवों को भारी नुकसान होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, टिकरा टोला में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला कि मौत के बाद ग्रामीणों ने जंगल में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बाद उसकी चिता की आग जंगल में आग फैलने की आशंका है। सूखे का मौसम होने की वजह से आग जंगल में तेजी से फैल रही है और एक बड़े भूभाग को अपनी चपेट में ले लिया है। कहा जा रहा हैकि कि वन विभाग ने अब तक मामले में सुध नहीं ली है, जिससे प्राकृतिक संसाधन से परिपूर्ण इस इलाके में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाली देसी जड़ी-बूटियां और वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाने की भी आशंका है। वहीं, मामले में मरवाही वन मंडल के डीएफओ रौनक गोयल से बात की गई तो उनका कहना है आपसे जानकारी मिली है, मौके पर टीम भेजकर जांच करवाते हैं।