परमशांति धाम गौरेला में हिंदू सम्मेलन, 51 युवाओं ने बजरंग दल में शामिल होकर लिया धर्म रक्षा का संकल्प

जी पी एम (छत्तीसगढ़ उजाला)-परमशांति धाम गौरेला में आयोजित हिंदू सम्मेलन में धार्मिक उत्साह और राष्ट्रभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रांत संयोजक शुभम नाग के नेतृत्व में 51 युवाओं ने बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की और धर्म एवं राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दी गई तथा संतों ने उन्हें धर्म रक्षा के मार्ग पर अग्रसर रहने का आशीर्वाद दिया।
प्रांत संयोजक शुभम नाग ने इस अवसर पर कहा कि “युवा ही राष्ट्र के भविष्य हैं, उन्हें अपनी संस्कृति और धर्म का बोध होना आवश्यक है।”
सम्मेलन के उपरांत शुभम नाग गौरेला स्थित झूलेलाल मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में भी पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में परमपूज्य स्वामी परमानंद, राम चरण पांडव, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबड़िया, जिला मंत्री प्रकाश साहू, बजरंग दल जिला संयोजक सागर पटेल, जिला सह संयोजक विनय पांडे एवं सरोज पवार, निखिल परिहार, प्रिया त्रिवेदी, आकांक्षा साहू, संतोषी साहू, विभा तिवारी, कशिश साहू, नवीन विश्वकर्मा, शुभम गुप्ता, संतोष साहू, देवांश तिवारी, शैलेश जयसवाल, सचिन पांडे, प्रदीप यादव, पूरन यादव, अजीत राय, श्रवण साहू, बृजेश पुरी, रविंद्र कैवर्त, और मुकेश जयसवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।




