*तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौत पांच लोग घायल*
छत्तीसगढ़ उजाला

पेंड्रा गौरेला मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। पेंड्रा में आज एक बड़ा हादसा हो गया जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मारी हादसे में बोलेरो सवार 5 लोग घायल हो गए जबकि एक कि मौत हो गई। चालक को भी गम्भीर चोट आई,,और चालक स्टेरिंग में फस गया जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया जिसे पुलिस टीम ने जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।
पूरा मामला गौरेला वेंकटनगर मुख्यमार्ग का है जहां पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।जानकारी के अनुसार वेंकटनगर के सुलखारी गांव में रहने वाले कुशल राठौर अपनी दीदी गायत्री और जीजा महेश राठौर जो बीमार थे पिछले 5 दिनों से उनको इलाज के किये गौरेला के एक निजी अस्पताल में लेकर आ रहे थे आज भी सुबह बोलेरो से साला कुशल राठौर अपने दीदी गायत्री और जीजा महेश राठौर को लेकर गाड़ी चालक जगदीश तिवारी के साथ और वेंकटनगर से गौरेला अस्पताल आ रहा था जैसे ही उनकी बोलेरो हर्राटोला गांव के पास पहुची ही कि विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी।