बिलासपुर

*मर्डर: देर रात मामूली बात पर हुई चाकूबाजी, एक ने तोडा दम तो दूसरा बाल-बाल बचा जांच जारी*

छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)।शहर में शुक्रवार रात हुई चाकूबाजी की वारदात ने लोगों को दहला दिया। शुक्रवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र के श्याम टाकीज के पास पशु चिकित्सालय के सामने बाइक सवार दो युवकों पर आरोपी ने अचानक हमला कर दिया गया। हमले में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी बाल-बाल बच गया। मृतक की पहचान संजय नगर निवासी दीपक उर्फ छोटू के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। इधर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे दीपक अपने साथी के साथ बाइक से गुजर रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए खड़े आरोपी ने रास्ता रोक लिया। कहा-सुनी होते ही आरोपी ने दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने जेब से चाकू निकाल लिया और दीपक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल दीपक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास पूछताछ कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पहले भी हो चुका था विवाद
स्वजन ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले मोहल्ले में दीपक के साथ मारपीट की घटना हुई थी। परिजनों को शक है कि युवक की हत्या आपसी विवाद को लेकर ही हुई है। वहीं मृतक के स्वजन ने बताया कि इस मामले की शिकायत भी पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्वजन ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण हत्या की घटना हुई है।

Related Articles

Back to top button