छत्तीसगढबिलासपुर

रोटरी ई क्लब यूनाइटेड के  पदाधिकारियों ने ली शपथ

बिलासपुर। रोटरी ई क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड का 7वां शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय होटल रेड डायमंड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक अमर अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. देविंदर सिंह उपस्थित थे। निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश माहेश्वरी और निवर्तमान सचिव रौनक साव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरमीत सिंह अरोरा एवं नवनिर्वाचित सचिव डॉ. चरणजीत गंभीर को क्लब की कमान सौंपी।

अमर अग्रवाल ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और सेवा कार्य करते रहने की प्रेरणा भी दी।अध्यक्ष गुरमीत अरोरा ने विधायक से शहर में एक रोटरी चौक बनाने की मांग की जिस पर उन्होंने स्थान चयनित करने की सलाह दी।

इस अवसर पर क्लब के  सभी सदस्य डॉ. अभिषेक शाह, डॉ. अमित वर्मा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ जयंत कनसकर, डॉ. मनोज राय, डॉ मुकुल श्रीवास्तव, डॉ. सिद्धार्थ वर्मा, डॉ. सुनील केडिया, डॉ. विकास शर्मा,   हर्ष पाण्डेय, डॉ. किरण पाल सिंह चावला, मनोज उबरानी, मुकुल अग्रवाल, पीयूष गुप्ता, डॉ. गौरव प्रजापति, प्रमोद अग्रवाल, प्रवीण झा, रू पीन खंडुजा, संदीप केडिया, संजय दुआ, सतीश अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, सुनील गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार जैन, तिलक राज आदि उपस्थित थे। 

News Desk

Related Articles

Back to top button