
*बालाघाट/भोपाल छत्तीसगढ़ उजाला
। ब्राज़ील में द्वितीय संसदीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए मध्यप्रदेश विधानसभा के कटंगी जिला बालाघाट से विधायक एवं भाजपा के युवा तुर्क नेता गौरव सिंह पारधी ने ब्रासीलिया में भारतीय एम्बेसडर दिनेश भाटिया एवं उनकी पत्नि श्रीमती सीमा भाटिया से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर भारतीय एंबेसडर भाटिया और गौरव सिंह पारधी के बीच भारत-ब्राजील द्विपक्षीय संबंध, प्रवासी भारतीय समुदाय की भूमिका, संस्कृति एवं अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।विधायक पारधी ने भाटिया को देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी।