*‘खाकी विथ राखी’ नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं एवं स्टाफ ने सकरी टीआई समेत समस्त स्टाफ को बांधा रक्षासूत्र,* *भाई की रक्षा का वचन और बहन का प्यार, यही है रक्षाबंधन का सार – प्रदीप आर्य, टीआई सकरी*
छत्तीसगढ़ उजाला - प्रतीक सोनी

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर नर्सिंग कॉलेज सकरी की छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ ने एक अनूठी पहल करते हुए थाना प्रभारी सकरी समेत पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर ‘खाकी विथ राखी’ का संदेश दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने स्वयं सभी छात्राओं से राखी बंधवाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और नागरिकों के बीच भरोसे और सहयोग को और मजबूत करना था। छात्राओं ने बताया कि पुलिस हमेशा हमारी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है, और रक्षाबंधन जैसे त्यौहार पर उन्हें भाई के रूप में सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है।
थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा – रक्षा-बंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के अटूट विश्वास, निस्वार्थ प्रेम और जीवनभर की सुरक्षा का वचन है। यह धागा केवल कलाई पर नहीं, बल्कि दिलों के बीच बंधता है, जो हर सुख-दुख में साथ निभाने का अहसास कराता है। इस पावन अवसर पर मेरी यही प्रार्थना है कि हर भाई-बहन का यह रिश्ता सदा प्यार, सम्मान और खुशियों से महकता रहे। साथ ही सभी को रक्षा-बंधन की ढेरों शुभकामनाएँ दी।
“पुलिस और जनता के बीच मजबूत रिश्ते ही सुरक्षित समाज की नींव हैं। आज नर्सिंग कॉलेज की बहनों ने जो प्यार और विश्वास दिखाया है, वह हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। यह राखी हमें सिर्फ एक त्योहार की याद नहीं दिलाती, बल्कि यह भी याद दिलाती है कि हम हर नागरिक की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हैं।”
इस मौके पर थाना सकरी के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। छात्राओं ने मिठाई खिलाकर सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ ने भी हिस्सा लिया और पुलिस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
‘खाकी विथ राखी’ कार्यक्रम से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि जब जनता और पुलिस एक परिवार की तरह जुड़ते हैं, तो कानून व्यवस्था और सामाजिक सद्भाव दोनों ही मजबूत होते हैं।