पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में फैला जनाक्रोश : छत्तीसगढ़ माटीपुत्र की शहादत का मुंह तोड़ जवाब देगी भारतीय सेना – बिंदु सिंह कछवाहा
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में हमारे रायपुर के बिजनेस मैन दिनेश मीरानिया की हत्या की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दे। पूरा प्रदेश इस दर्द में उनके साथ खड़ा है।
बिलासपुर शहर की समाजसेवी बिंदु सिंह कछवाहा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बेटे की यह कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। भारतीय सेना और सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश अपने वीर नागरिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देगा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला करके अपनी कायरता का परिचय दिया है। हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ईश्वर दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं।शोकाकुल परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है।आतंकियों को इस घटना का मुंहतोड़ जवाब अवश्य मिलेगा।
हमले में 27 टूरिस्ट की मौत
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने ली है।