बिलासपुर

*बच्चों को ई-रिक्शा से भेजा तो स्कूल पर होगी कार्रवाई, एसएसपी ने जारी किया फरमान*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने ई-रिक्शा से छात्रों को स्कूल लाने-ले जाने पर प्रतिबंध लगाते हुए सभी शैक्षणिक संस्थाओं को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यदि भविष्य में किसी भी छात्र को ई-रिक्शा से स्कूल आते-जाते पाया गया, तो संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी रजनेश सिंह ने प्राचार्यों व अन्य संबंधित अधिकारियों को बताया कि विभिन्न समाचार माध्यमों व सूचनाओं से यह जानकारी मिली है कि कई स्कूलों में ई-रिक्शा से बच्चों का आना-जाना हो रहा है। इनमें क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए जा रहे हैं, दोनों साइड खुले रहते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा है। गिरने की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्कूल वाहन नियमों का पालन हो और मान्यता प्राप्त वाहन से ही बच्चों को लाया ले जाया जाए। यदि उल्लंघन पाया गया तो न केवल ई-रिक्शा चालक बल्कि स्कूल प्रबंधन भी जिम्मेदार होगा। संस्था प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि यूकेजी से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं ई-रिक्शा में स्कूल न आएं।

Related Articles

Back to top button