बिलासपुर

*टली अनहोनी: देर रात सरकंडा पुल से छलांग लगाने वाली थी युवती, पुलिस और राहगीरों की सूझबूझ से बची जान*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शनिवार की देर रात एक युवती बिलासपुर के सरकंडा पुल पर खड़ी होकर नदी की तरफ देख रही थी। उसे ऐसा करते देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। उन्हें लगा कि कहीं युवत नदी में न कूद जाए। मौके पर मौजूद राहगीरों की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली।

बताया जा रहा है कि युवती तखतपुर क्षेत्र की रहने वाली है। वह पुल पर काफी देर तक खड़ी होकर नीचे नदी की ओर देख रही थी। इस बीच आसपास मौजूद लोगों ने स्थिति को भांपते हुए उसे बातों में उलझा लिया और धीरे-धीरे पास आकर पकड़ लिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सूचना मिलने पर सरकंडा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले गई। पूछताछ के दौरान वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी। प्रथम दृष्टिया युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही है।

इस मामले में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने बताया कि, युवती का नाम संगीता बंजारे है, जो कि जारहागांव क्षेत्र की रहने वाली है। तेलीपारा में रहकर प्राइवेट जॉब करती है। युवती अपने माता-पिता से नाराज थी। वो बीएससी नर्सिंग नहीं कर पाने के कारण निराश थी। मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। हालांकि अब तक उसके परिवार जनों तक अभी संपर्क नहीं हो पाया है। फिलहाल उसे समझाकर सुरक्षा की दृष्टि से सखी केंद्र भेजा गया है। आगे परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाएगी और उचित देखभाल के बाद युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा। समय रहते की गई राहगीरों की समझदारी से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

Related Articles

Back to top button