*तोमर बंधू की सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम, सूदखोरी सहित कई संगीन मामले हैं दर्ज*
छत्तीसगढ़ उजाला

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। राजधानी रायपुर में सूदखोरी, अवैध वसूली, मारपीट और धमकी जैसे गंभीर अपराधों में फरार चल रहे बदमाश वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर की सूचना देने वालों को 5,000 रुपये का इनाम मिलेगा। यह इनाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह द्वारा घोषित किया गया है।
पुलिस को आशंका है कि फरारी के दौरान दोनों आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए इनकी जल्द गिरफ्तारी को लेकर इनाम की घोषणा की गई है। साथ ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है।
तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में दर्ज हैं गंभीर मामले
पुलिस के अनुसार रोहित तोमर के खिलाफ बीते महीने तेलीबांधा थाना में एक व्यवसायी ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं एक अन्य शिकायत में वीरेंद्र, रोहित और उनके भतीजे के खिलाफ सूदखोरी और धमकी का मामला दर्ज हुआ है। फरियादी ने आरोप लगाया कि तोमर परिवार ने मूलधन से कई गुना ब्याज वसूला और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने तोमर भाइयों के निवास स्थान ए-1, साईं विला, भाठागांव में दबिश दी तो आरोपित घर पर नहीं मिले। घर की तलाशी के दौरान पुलिस को लाखों रुपये नकद, सोने-चांदी की ज्वेलरी, कई प्रापर्टी के दस्तावेज, और सूदखोरी के लेन-देन संबंधी रजिस्टर बरामद हुए। इसके अलावा एक तलवार, पिस्टल और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
सूचना देने वाले का नाम रहेगा गोपनीय
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति इन फरार आरोपियों के बारे में सटीक जानकारी देगा, उसे 5,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।