बिलासपुर

शासकीय उचित मूल्य की दुकान में लाखों का चावल की हेराफेरी, शक्कर गबन करने वाला दुकानदार गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)।सरकंडा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में शासन द्वारा हितग्राहियों के लिए वितरित करने पहुंची 10 लाख से ज्यादा की राशन सामग्री की अफरा-तफरी का मामला सामने आया है। निरीक्षण करने पहुंचे खाद्य निरीक्षक ने सरकंडा थाना पहुंच दुकानदार के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। सरकंडा पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। पुलिस के अनुसार धीरेन्द्र कश्यप पिता बंशीलाल कश्यप (36) जिला खाद्य विभाग में खाद्य निरीक्षक हैं। उन्होंने बताया कि सरकंडा मुक्तिधाम चौक स्थित बजरंग प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार शासकीय उचित मूल्य की दुकान निरीक्षण करने पहुंचे। जांच के दौरान दुकानदार कैलाशनाथ मिश्र से प्राप्त दस्तावेज की जांच व दुकान में मिले भंडारण का भौतिक सत्यापन करने पर पता चला कि दुकानदार ने शासन से हितग्राहियों को वितरण करने के लिए दिए गए चावल, शक्कर व नमक की अफरातफरी कर खुले बाजार में बेच दिया है। भौतिक सत्यापन में 10 लाख, 20 हजार 169 रुपये का घोटाला सामने आया। शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने दुकान संचालक कैलाशनाथ पिता रामनाथ मिश्रा, सचिव शिवदुलारिन पति कैलाशनाथ मिश्रा व विक्रेता राजीव मिश्रा पिता कैलाशनाथ मिश्रा निवासी मुक्तिधाम चौक नया सरकंडा के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

Related Articles

Back to top button