कोरबा

*प्रेम में असफल एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, युवती के मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र मिला*

छत्तीसगढ़ उजाला - दीपक महंत

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रेम में असफल एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मौत को गले लगाने के पहले दोनों ने विवाह की रस्म पूरी की। युवती के मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र मिला है। घटना कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम लखनपुर की है। ग्राम से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत के एक मचान में युवक- युवती का शव मिला। दोनों का शव अलग-अलग रस्सियों में फंदे पर लटका हुआ था।

पुलिस ने शव को उतारा

जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस बीच सूचना मिलने पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को नीचे उतारा। पूछताछ में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि युवक का नाम चक्रधर नागवंशी 20 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर है, वहीं युवती चंदा 18 वर्ष निवासी भैंसमा करमंदी की रहने वाली है। दोनों रिश्तेदार हैं और कल शाम से लापता था।

परिवार को मंजूर नहीं था रिश्ता

रिश्तेदार होने की वजह से परिवार वालो को संभवत: यह रिश्ता मंजूर नही था। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर जली हुई लकड़ी मिली है। साथ ही युवती के गले में मंगलसूत्र एवं माथे पर सिंदूर लगा है। इसेस अनुमान लगाया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले दोनों ने शादी की थी। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए घरवालों को सौंप दिया।

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button