रायपुर

*गौतम नगर में महिला का एक मुस्लिम युवक ने उसके नहाने का बना रहा था वीडियो,स्वजन ने दौड़ाया तो कर दिया हमला*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। राजधानी के आजाद चौक थाना क्षेत्र के गौतम नगर में हिंदू महिला का एक मुस्लिम युवक शेख जफर उर्फ झोल्टू ने उसके नहाने के दौरान वीडियो बनाने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि 25 जून को दोपहर वह बाथरूम में नहा रही थी, तभी मोबाइल की लाइट देखकर उसे संदेह हुआ। शोर मचाने पर उसके पति और बेटे पहुंचे, जिन्होंने पीछे मैदान की ओर भाग रहे झोल्टू को पकड़ने का प्रयास किया।

हिंदू संगठनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

इस दौरान आरोपी झोल्टू ने अपने भाइयों रेहान और कलाम के साथ मिलकर पत्थर व चाकू से हमला कर दिया। हमले में महिला के घरवालों को चोट आई है, जहां उन पर पत्थर और बेंत से हमला किया गया है। झोल्टू के खिलाफ पहले भी मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। मोहल्ले के लोगों और हिंदू संगठनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर थाने में जमकर हंगामा किया गया।

Related Articles

Back to top button