
गौरेला, 23 अगस्त 2025:
विश्व हिंदू परिषद – गौरेला प्रखंड द्वारा शनिवार को मरही माता मंदिर परिसर में संगठन का स्थापना दिवस बड़े ही धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु-भगिनियों ने सहभागिता कर हिंदू एकता, सेवा और संस्कृति रक्षण का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात धर्म विषयक विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र सेवा पर अपने विचार प्रकट किए।
भक्ति संगीत की सुमधुर प्रस्तुति – भजन-कीर्तन ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे आयोजन में संगठन, संस्कार और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से झलकती रही।
मुख्य अतिथि
संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य
जिला संघ चालक तीरथ बड़गैया जी
मुख्य वक्ता:
सरोज पवार जी
मंच संचालन:
जिला मंत्री प्रकाश साहू
प्रखंड अध्यक्ष मौसम ताम्रकार ने अपने संबोधन में कहा:
“यह आयोजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि हिंदू समाज को जोड़ने और जागरूक करने का माध्यम है। हम सभी को संगठन की शक्ति को पहचानकर समाज के हित में कार्यरत रहना चाहिए।”
विशेष उपस्थिति:
सागर पटेल, प्रिया त्रिवेदी, संदीप सिंघई, दुर्गेश यादव,राकेश दुबे, मुकेश दुबे, ज्योति दुबे, अशोक जैन, प्रमोद कुमार शर्मा, संजय शर्मा,भागवत सोनी, दिनेश गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, दीपक शर्मा, सनी आगवनी, संतोषी गोस्वामी, उषा गुप्ता, अनीता माझी, शिवम साहू, विनय पांडे, शुभम गुप्ता, देवांश तिवारी, भूपेंद्र चौधरी, शैलेश जयसवाल सहित अनेक धर्माचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला मंडल व युवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वहीं आर्ट ऑफ लिविंग के कलाकारों ने भव्य हनुमान चालीसा पाठ,सुंदरकांड पाठ और महाआरती किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागी गणों की ओर से मौसम ताम्रकार ने आभार प्रकट किया।


