*खेत में लगे सबमर्सिबल पंप पर चोर ने किया हाथ साफ, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत खेत में लगे हुए सबमर्सिबल पंप की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी से चोरी गए समान को ज़ब्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
दरअसल, बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत खेत में लगे हुए सबमर्सिबल पंप की चोरी की शिकायत मिली थी। जिसमें पुलिस ने क्षेत्र में अपने मुखबिर लगाकर जानकारी के लिए दर्जनभर संदेहियों से पूछताछ में कमल उर्फ़ जकलू यादव निवासी नगोई ने बताया कि मैंने ही ग्राम नगोई खेत प्लाट से पानी मोटर पंप को चोरी करना बताया और अपने घर में छुपा कर रखा हूं। एसएचओ राज सिंह ने अपनी टीम के साथ घर से उसके कब्जे से एक नग सबमर्सिबल पंप तथा घटना मे उपयोग सायकल को ज़ब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह के मार्गदर्शन में प्र आ 520 नरेन्द्र कुमार पात्रे, आरक्षक संदीप शर्मा, ईश्वर नेताम की विशेष भूमिका रही।